विकास खण्ड महोली की ग्राम पंचायत निमचैना में मनरेगा कार्य में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार जिम्मेदार मौन
रोजगार सेवक तकनीकी सहायक प्रधान की मनमानी एपीओ के संरक्षण में लुट रही ग्राम पंचायत निमचैना
चर्चा आज की




संवाददाता सीतापुर
विकासखंड महोली की ग्राम पंचायत निमचैना में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार एक कार्य 5 मस्टर रोल 41 लेवर मौके पर कार्य नदारद आखिर जिम्मेदार इन भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर क्या साबित करना चाहते हैं जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर चार से आठ लेवर ही मौजूद थे जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सुबह के समय 8,10 औरतें और आदमियों को बुलाकर फोटो खींच लिया जाता है और हाजिरी लगा दी जाती है और भ्रष्टाचारी मिलकर आपस में सरकारी धनराशि हड़प लेते हैं इस तरह ग्राम पंचायत में मनरेगा से कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है अब देखना यह है कि खंड विकास अधिकारी महोली इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करते हैं या देते हैं अभयदान बना जिला सीतापुर में चर्चा का विषय
