मंत्री जी के प्रतिनिधि को अस्पताल प्रबंधन ने तीन गुना अधिक दामो पर खाद्यान्न सामग्री का दिया टेंडर
अजब गजब आलीराजपुर जहा भाजपा के शासन मे अस्पतालो को भी नही छोड रहे सप्लायर।
आदिवासी विकास परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने मूख्यमंत्री से कहा ये कैसा स्वर्णिम मध्यप्रदेश जहा भाजपा के नेता मरीजो के खाने पर भी डाल रहे डाका
आलीराजपुर ÷ मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के राज मे आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर मे स्वास्थ्य विभाग मे जमकर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है यहा आलीराजपुर विधायक ओर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री नागरसिह चौहान के प्रतिनिधि ने जिला अस्पताल मे मनमाने दाम पर टेंडर डालकर पुरे जिले मे खाद्य सामग्री सप्लाई का ठेका ले लिया आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के कलेक्टर से पुरे मामले की जांच करवाकर दोषी अधिकारी के खिलाफ करने की मांग की है वही इस पुरे मामले मे प्रदेश सरकार के मुखिया मोहन यादव से कहा की आपके राज मे आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर मे केबिनेट मंत्री नागरसिह चौहान के स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि के द्वारा मनमाने दाम पर मरीजो को दिये जाने वाले भोजन ओर नाश्ते के लिये उपयोग मे किये जाने वाले किराना सामग्री के लिए फाईव स्टार होटल से भी ज्यादा के भाव टेंडर मे डालकर सप्लाई का ठेका ले लिया वही कार्यालय मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा दिनांक 27 ,/1,/2025 को मा ज्वाला आल इन वन सोल्यूशन इंदोर के नाम टेंडर जारी कर दिया इसमे आटा 58 रुपये प्रतिकिलो मुंगदाल 174 रुपये किलो तुवरदाल 232 रुपये किलो मसुर दाल 174 रुपये किलो तेल का डिब्बा 3255 के हिसाब से टेंडर पास किया गया अब मुख्य मंत्री ओर केबिनेट मंत्री नागरसिह चौहान ये बताये की आपके प्रतिनिधि मरीजो को कैसा खाना ओर नाश्ता दे रहे है अगर इन दामो पर किराना ओर खाद्य सामग्री सप्लाई की गयी तो मरीजो को अस्पताल मे भोजन भी नही मिलेगा कांग्रेस के पुर्व जिलाध्यक्ष ओर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने इस पुरे मामले की जांच की मांग की है





