*रामू अग्रवाल की डायरी बहुतों पर गाज गिराएगी*
सतना शहर में कल सुबह शुरू हुई आयकर विभाग की कार्यवाही अब अपने सही स्वरूप तरफ बढ़ने लगी है।जानकारों की मानें तो ये कार्यवाही शहर के 3 बड़े कारोबारियों पर केंद्रित है,राम ग्रुप ने नरेश गोयल,मेहरोत्रा बिल्डकॉन के अतुल मेहरोत्रा और विट्स कॉलेज संचालक सुनील सेनानी।बड़े कारोबारी संतोष गुप्ता के यहां भी कार्यवाही जारी है लेकिन जानकारों की मानें तो संतोष गुप्ता तो रिश्तेदारियों और मित्रता के चलते लपेटे में आ गए,उनका हिसाब किताब काफी पक्का है।
*रामू की हुंडी खोलेगी बहुतों की कुंडी*
सतना के व्यापार जगत से जुड़े लोगों की मानें तो इस पूरे मामले में सबसे बड़ा खिलाड़ी सीताराम अग्रवाल रामू है।रामू अग्रवाल जो इस शहर में अपना एक समानांतर बैंक चलाता है।इस बैंक का कोई नाम नहीं है लेकिन यहां करोड़ों की जमा और निकासी एक छोटी सी पर्ची से हो जाती है।शहर का शायद ही कोई बड़ा व्यापारी या डॉक्टर हो,जो इस हुंडी दलाल की माया में न फंसा हो।सूत्र बताते हैं कि कल जब आयकर की टीम ने रामू अग्रवाल के घर और होटल पर छापेमारी की तो बड़े पैमाने पर हुंडियों के कागजात टीम को मिले हैं।अगर आयकर की टीम ने बिना किसी दबाव और एडजेस्टमेंट के रामू अग्रवाल के लेनदेन पर कार्यवाही कर डाली तो शहर के कई सफेदपोशों के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे।
*जांच का दायरा अभी बढ़ सकता है*
सूत्रों की मानें तो रामू अग्रवाल पर कार्यवाही की आंच जल्द शहर के कुछ बड़े कारोबारियों पर पड़ सकती है।इनमें शहर के ऑटोमोबाइल कारोबार से जुड़े कुछ कारोबारियों के नाम प्रमुख हैं।रामू की हुंडी किस किस की कुंडली खोलेगी अब ये देखने योग्य है।सतना शहर में ऐसे लोगों की लंबी फेहरिस्त है जिन्होंने पिछले 10 से 15 सालों में बेतरतीब तरीके से बेतहाशा आर्थिक साम्राज्य खड़ा कर लिया है।इस मामले में सबसे ज्यादा गाज पन्ना रोड की दिशा वाले बड़े लोगों पर गिरने की संभावना है।बहरहाल आयकर की टीम विंध्य के अपने सबसे बड़ी छापेमारी में काफी हद तक सफल हो रही है ऐसा विश्वस्त सूत्रों का दावा है।





