अरछा बरेठी में अज्ञात चोर घर में घुसकर लाखों का माल उड़ाया
चित्रकूट। थाना सरधुवा अंतर्गत ग्राम अरछा बरेठी तमोलिन पुरवा में बीती रात अज्ञात चोर घर में घुसकर लाखों की चोरी कर रफूचक्कर हो गए। यह वारदात उसे समय हुई जब घर के लोग सो रहे थे रात में करीब 1:00 बजे अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर बक्सा उठाकर ले गए जिसमें जेवर और कपड़े भरे हुए थे ।
पीड़ित राम प्रकाश चौरसिया ने बताया कि बक्से में उनके दोनों बहूओं के सोने के हार, चैन ,नथुनी और दो सोने की अंगूठी, चांदी की करधनी, तीन जोड़ी पायल भरे थे इसके अलावा कपड़े थे। दूसरे बड़े भाई नोखेलाल के घर से भी एक बक्सा कर उठा ले गए इसमें घड़ी, कपड़ा और ₹4000 रखे थे। चोरी की इस घटना को सुनकर पूरे गांव में दहशत फैल गई क्योंकि लंबे समय बाद चोरी की घटना घटित हुई है । चोर बक्सा उठाकर घर के पीछे खेत में ले गए वहां पर तोड़कर कीमती जेवर और महंगे कपड़े ले गए शेष वहीं पर फेंक दिया। जब सुबह लोग सौंचक्रिया के लिए गए तो देखा कि वहां पर बक्सा टूटा पड़ा था, कपड़े पड़े थे । यह दृश्य देख सभी के होश उड़ गए। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
पीड़ित राम प्रकाश ने इस घटना की सूचना थाना सरधुवा को दे दी है , सूचना पाते ही पुलिस गांव पहुंचकर मौका मुहाना किया जहां कपड़े बक्सा पड़े थे वहां भी पुलिस ने छानबीन किया थाना अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि पीड़ित ने लिखित तहरीर दी है मामला दर्ज कर लिया गया है चोरी का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।





