आखिर खण्ड विकास अधिकारी की सतत निगरानी व शक्ति के बावजूद कैसे ओडाझार
में मनरेगा में रोजगार सेवक कर रहा मनमानी
मस्टर रोल में 10 लेबरों की उपस्थिति फोटो में 8 आखिर कौन है इसका जिम्मेदार कौन देगा जवाब




सीतापुर
विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत ओड़ाझार में बड़े पैमाने पर मनरेगा कार्यो में हुआ भ्रष्टाचार जिम्मेदार आखिर मौन क्यों, क्या संरक्षण देने का काम कर रहे हैं रोजगार सेवक तकनीकी सहायक की मिली भगत से बड़े पैमाने पर मनरेगा में किया गया भ्रष्टाचार जिम्मेदार अगर इसी तरह देते रहे संरक्षण तो सरकार की महत्व कांची योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना हो जाएगी फेल आखिर रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक इतना हावी क्यों, क्या उच्च अधिकारी दे रहे संरक्षण मस्टर रोल में 10 लोगों के नाम फोटो में आठ दो कहां गायब हो गए कौन बताएगा साहब रोजगार सेवक या तकनीकी सहायक या फिर संरक्षण दे रहे जिम्मेदार अगर समय रहते जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान तो इस प्रकरण की लड़ाई बड़ी उच्च स्तर पर लड़ी जाएगी और दोषियों को सजा दिलाने में हर संभव प्रयास किया जाएगा ईमानदार निर्भीक निडर खंड विकास अधिकारी व एपीओ की शक्ति के बावजूद कैसे हिम्मत कर रहे रोजगार सेवक क्या तकनीकी सहायक इस तरह भ्रष्टाचार करने का ग्राम पंचायत ओड़ाझार में देंगे संरक्षण,वैसे भी भ्रष्टाचार के मामले में बदनाम है सतत कार्यवाही के बाद सचिव पर इसके बाद भी भ्रष्टाचार अगर हावी है तो किसी ने किसी का तो संरक्षण प्राप्त है आखिर जिम्मेदारों के द्वारा अगर समय रहते न की गई कार्यवाही तो बड़े पैमाने पर होगा धरना और प्रदर्शन और जिम्मेदारों को दिलाई जाएगी भ्रष्टाचार की सजा अब देखना है खंड विकास अधिकारी व एपीओ कितनी बड़ी कार्यवाही करते हैं इन भ्रष्टाचारियों पर यह क्षेत्र सीतापुर जिले में बना चर्चा का विषय
