मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ यूपी की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2025) से बाहर होने की कगार पर आ गई है. इस मैच में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की टीम ने पहले खेलते हुए 150 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस 9 गेंद शेष रहते यह मैच जीत लिया है. मुंबई के लिए जीत में सबसे बड़ा योगदान हेली मैथ्यूज ने दिया, जिन्होंने 68 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 2 विकेट भी चटकाए.




मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के करीब
मुंबई इंडियंस के अब 6 मैचों में 4 जीत के बाद 8 अंक हो गए हैं और पॉइंट्स टेबल में यह टीम दूसरे स्थान पर आ गई है. अभी तक केवल दिल्ली कैपिटल्स ने ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, जो फिलहाल 10 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. इसके बाद अभी मुंबई के 2 मैच बाकी हैं, उनमें से कोई एक मुकाबला जीतकर मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. अगर ऐसा हुआ तो मुंबई इंडियंस के लिए यह लगातार तीसरा मौका होगा जब वह प्लेऑफ में पहुंचेगी.
ये रहे मुंबई की जीत के हीरो
सबसे पहले मुंबई इंडियंस की जीत की नींव अमेलिया केर ने रखी. उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए. हालांकि हेली मैथ्यूज ने बैट और बॉल, दोनों से योगदान दिया. गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस पारी के दौरान मैथ्यूज ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. MI के लिए बैटिंग में मैथ्यूज के अलावा नैट साइवर-ब्रंट भी चमकीं, जिन्होंने मिडिल ओवरों में 37 रन बनाए. अंतिम ओवरों में अमनजोत कौर ने 12 रन और यास्तिका भाटिया ने 10 रन बनाते हुए मुंबई की जीत सुनिश्चित की.
