अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज लगेगा जनपद स्तरीय मिशन शक्ति मेला
मिशन शक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं होंगी सम्मानित
चित्रकूट। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टाउन हॉल कर्वी में जिला प्रशासन द्वारा जनपद स्तरीय मिशन शक्ति मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मीना मंच का स्टॉल लगेगा ।
इसमें मिशन शक्ति ,आत्मरक्षा ,जीवन कौशल शिक्षा, बाल संसद की जानकारी सुगमकर्ताओं द्वारा अपने विद्यालय के मीना मंच की गतिविधियों एवं उपलब्धियां का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा, कार्यक्रम स्थल पर पोस्टर चार्ट और प्रदर्शनी लगाई जाएगी ।
इस कार्यक्रम के आयोजक प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर होंगी ।
इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत जो महिलाएं मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऐसी पांच महिलाओं का चयन किया गया है जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय कालूपुर की सहायक अध्यापक गीता देवी कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा की रचना यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय खोही की अनामिका पांडेय, कंपोजिट विद्यालय लोढवारा वंदना यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय रगौली की स्नेहलता शामिल हैं।
बताया गया कि इन महिलाओं ने मीना मंच /पावर इंजिल के सशक्तिकरण अंतर्गत कई अच्छे कार्य किए हैं मिशन शक्ति के अंतर्गत इनका चयन उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारी और सभी शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी शामिल रहेंगे।





