कल, 25 नवंबर को वरुण धवन-कृति सेनन की फिल्म भेड़िया रिलीज हो रही है। ये कहानी है एक ऐसे आदमी की है जिसे भेड़िए ने काटा और फिर वो इंसान खुद भेड़िया बनकर लोगों को मारने लगा। इस तरह के क्रीचर को वेयरवुल्फ यानी मानव भेड़िया कहा जाता है। भारत में ये अपनी तरह की पहली फिल्म होगी लेकिन ये हॉलीवुड के फेवरिट सब्जेक्ट्स में से एक रहा है। इस पर दर्जनों फिल्में भी बनी हैं।
मानव भेड़िया को लेकर दुनिया में कई तरह की थ्योरीज हैं। इतिहास में भेड़िया मानव का पहला जिक्र 2400 साल पुराना है। आज जहां पोलैंड और बेलारूस है वहां कभी नेउरी जनजाति थी, माना जाता है इस जाति के लोग साल में एक बार भेड़िया बनते थे। 425 में आई इटली की एक किताब द सिटी ऑफ गॉड के राइटर बिशप सेंट ऑगस्टाइन ऑफ हिप्पो ने भी ऐसी डायनों का जिक्र किया है जो भेड़िए में बदल जाती थीं।
ग्रीक माइथोलॉजी से लेकर 18वीं शताब्दी तक दुनिया की कई सभ्यताओं में भेड़िया मानव यानी वेयरवुल्फ से जुड़ी बातें हैं।