खण्ड विकास अधिकारी बिसवां की सख्त कार्यशैली, एपीओ द्वारा लगातार दी जा रहीं नोटिसों के बावजूद ग्राम पंचायत सरैया माफी में प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक कर रहे मनमानी, भ्रष्टाचार आखिर इनको किसका संरक्षण प्राप्त है
चर्चा आज की
सीतापुर
विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत सरैयां माफी में एक कार्य चार मस्टर रोल कार्य पर लेकिन मौके पर जब मीडिया टीम पहुंची तो लोग नदारद थे जब ग्रामीणों से बात की गई उनके द्वारा बताया गया कि मनरेगा से समस्त कार्यों में प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक की मिली भगत से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ आखिर यह भ्रष्टाचारी खंड विकास अधिकारी की शक्ति के बावजूद व एपीयो द्वारा लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त रोजगार सेवकों को नोटिस जारी की जा रही है इसके बाद भी यह प्रधान और सचिव मिलकर सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करके आखिर क्या साबित करना चाहते हैं दूसरी तरफ एक व्यक्ति कई मस्टर रोल में उपलब्ध है किसी के पास औजार ना होना आखिर किस चीज से खुदाई कर रहे थे लेबर इस सवाल का जवाब देने वाला कोई नहीं है आखिर जिम्मेदार कब तक परेशान करते रहेंगे अब देखना है खंड विकास अधिकारी बिसवां द्वारा भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कितनी जल्दी सुनिश्चित की जाती है यह आम जनमानस में चर्चा का विषय है




