चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर बिंदकी तहसील के ललौली रोड में वेद गेस्ट हाउस के समीप आज सांसद नरेश उत्तम पटेल के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया उसके उपरांत सांसद ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहां की यहां की जनता ने हमें अपना आशीर्वाद देकर संसद में भेजा है जिसे मैं सदा आभारी रहूंगा और हमेशा इनके हर सुख दुख में साथ खड़ा रहूंगा तथा जिले के विकास के लिए सदन में हमेशा बात रखने और उसे करवाने का भर्षक प्रयास करूंगा जिसमें सुशील पटेल दोषी ने अपने साथियों के साथ सांसद को शिकायती पत्र दिया सांसद ने बताया कि दूसरे शनिवार को बिंदकी में जनता दरबार लगाकर इस क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा इस अवसर पर बच्चा सिंह ,मोइन खान, दयाल गुप्ता, धर्मपाल फौजी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
