फतेहपुर आज कांग्रेस पार्टी जनो ने पार्टी कार्यालय ज्वाला गंज में महिला दिवस के अवसर पर एक समारोह आयोजित कर महिलाओं के सम्मान में उनका मुंह मीठा कराते हुए पुष्प गुच्छ के साथ एक एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्यरूप से वरिष्ठ महिला नेता सन्तोष कुमारी शुक्ला, शोभा दुबे, शकीला बानो को सम्मानित करते हुए वरिष्ठ नेता निर्मल तिवारी पूर्व अध्यक्ष महेश द्विवेदी निवर्तमान जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे आदि सभी ने आज के परिवेश में हर क्षेत्र में महिलाओं की महत्व पूर्ण एवं अग्रणी भूमिका की सराहना करते हुए समाज को यह संदेश दिया कि जहां भी आवश्यक हो उन्हें हृदय के साथ बहन के रूप में, एक पत्नी अथवा मां के रूप में भरपूर सहयोग करें यह पुरुष वर्ग का परम दायित्व है। साथ ही महिलाओं से भी यह अपेक्षा है कि वह अगर मां गायत्री, सरस्वती हैं तो मां दुर्गा का अंश भी है उनमें अतः निडर होकर समाज में अपनी सहभागिता निभाएं क्यों कि भारत वर्ष में आदिकाल से महिलाओं का उच्च स्थान रहा है एवं यही वह देश है जिसमें, सरोजनी नायडू, आयरन लेडी इंदिरा गांधी, सुभद्रा कुमारी चौहान जैसी नारियां जन्मी हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रजेश मिश्रा, पंडित राम नरेश महराज, सहाब अली, अकरम काले, हम्माद हुसैन, आदि तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे।




