महोली में पत्रकार हत्याकांड पुलिस ने 4 लेखपाल को उठाया सीतापुर में शव को लेकर छीना-झपटी




सीतापुर में महोली पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के बाद परिजनों और पुलिस में झड़प हो गई। परिजन शव को लेकर प्रदर्शन करने जा रहे थे, तभी पुलिस ने रोक दिया। भीड़ और पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की हुई।
शनिवार दोपहर पत्रकार राघवेंद्र की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। देर रात शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। रात में पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। परिवार वालों ने सीबीआई जांच और मुआवजे की मांग करते हुए कहा था- जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए हैं। शव को लेकर नैमिषारण्य घाट के लिए रवाना हो गए। पुलिस बल भी मौके पर तैनात है।

