हरदोई के हिमांशु यादव ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
पंजाब के सोना सिंह को गिरा हुआ उनका पैसो का पर्स किया वापिस
हरदोई
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हिमांशु यादव निवासी ग्राम रेंदापुरवा पोस्ट तुर्तीपुर सुरसा हरदोई ने आज बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और सभी लोगों को जागरूक करने के लिए एक बहुत ही अच्छा संदेश दिया है
आज ड्यूटी जाते समय रास्ते में उन्हें रोड पर एक वॉलेट गिरा हुआ मिला जिसमें आवश्यक कागजात और नगदी थी एवं उसमें कई प्रकार के विजिटिंग कार्ड भी थे जिसमें मोबाइल नंबर अंकित थे उन सभी नंबरों पर मैने वाट्सअप के माध्यम से सूचना दी और वह सूचना वॉलेट स्वामी सोना सिंह s/o लाल सिंह (पंजाब )को प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्त होने के बाद सोना सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हिमांशु यादव से संपर्क कर अपना सारा सामान वापस प्राप्त किया
सोना सिंह ने हिमांशु यादव की ईमानदारी व् कृतघ्नता के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अर्पित किया है





