उत्तराखंड महापरिषद द्वारा पारंपरिक होलिकोत्सव का भव्य आयोजन
आज कुर्मांचल नगर में उत्तराखंड महापरिषद द्वारा पारंपरिक होलिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, अध्यक्ष हरीश चंद पंत, एवं महासचिव भारत सिंह बिष्ट की अगुवाई में होली के रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति हुई।
बैठकी होली एवं खड़ी होली की मधुर गूंज:
सभी महिला और पुरुष होलियारों ने एक से बढ़कर एक बैठकी होली और खड़ी होली के पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत श्री किशोर कोठारी, भुवन पाठक, भुवन पटवाल और नंदन सिंह डंगवाल द्वारा प्रभु के वंदन गान “सिद्धि को दाता विघ्न विनाशन, होली खेले गिरजापति नंदन” से की गई।
इसके बाद, शशि जोशी जी ने कान्हा की होली के सुंदर भजन प्रस्तुत किए, जिससे लोग मंत्रमुग्ध हो गए। हेमा बिष्ट के निर्देशन में कल्याणपुर की महिला होलियारों ने “ओह होली आई, राधा और कान्हा की” सुंदर प्रस्तुति दी।
महिला होलियारों की शानदार प्रस्तुतियाँ:
श्रीमती कमला (कुर्मांचल नगर) – “चलो आओ सखी, होली खेले फागुन में” और “रंग पिया खेले फाग सखी”.
श्रीमती कमला चुफाल (विकासनगर) – “होली खेले श्याम राधा, गोरी मोर मुकुट मुरली मोहन की”.
नंदा रावत – “देखो फागुन के रंग देखो”.
पुरुष होलियारों की कुमाऊंनी खड़ी होली:
राजेंद्र बिष्ट, महेंद्र गैला कोटी, पूरन जीना, मंगल रावत, सुंदर पाल सिंह बिष्ट, कमल जोशी, रमेश अधिकारी सहित अन्य होलियारों ने “मत जाओ पिया, होली आई रही” जैसे सुप्रसिद्ध कुमाऊंनी खड़ी होली के गीत गाकर समां बांध दिया।
वाद्य यंत्रों पर शानदार संगत:
हारमोनियम: दर्शन परिहार
हुड़का: बलवंत बानगी
ढोलक: कैलाश सिंह
चिमटा: हरीश जोशी
नगाड़ा: भुवन पटवाल
दमऊ: भुवन पाठक
संस्कृति को समृद्ध करने वाले होलियार:
सैकड़ों होलियारों ने इस आयोजन में भाग लेकर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को और सशक्त बनाया। विशेष रूप से सुंदरपाल सिंह बिष्ट और राजेश भट्ट (कल्याणपुर) ने कुमाऊनी खड़ी होली की अद्भुत प्रस्तुति दी।
सम्मानित अतिथि एवं गणमान्य उपस्थित रहे:
इस शुभ अवसर पर अंजलि बोनाल,पुष्प वैष्णव कमल जोशी क्षेत्रीय पार्षद भूपेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक आयोजन के साथ पारंपरिक पकवानों का आनंद:
महासचिव भरत सिंह बिष्ट ने सभी होलियारों का स्वागत किया और कहा कि उत्तराखंड महापरिषद द्वारा उत्तराखंड की होली को भव्य रूप से प्रस्तुत किया जाता है। सभी होलियारों को उत्तराखंडी पारंपरिक व्यंजन जैसे आलू के गुटके, चटनी, रायता और गुजिया वितरित किए गए।
अध्यक्ष हरीश चंद पंत ने सभी को होली की मंगलकामनाएँ देते हुए कहा कि यह होली सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगलकारी ऊर्जा लेकर आए।





