पत्रकार की हत्या पर आक्रोश रेउसा में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला, दोषियों को फांसी और परिवार को मुआवजे की मांग




सीतापुर/ रेउसा में पत्रकारों ने महोली में हुई पत्रकार की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। रविवार शाम 7 बजे सेवता, रेउसा और थानगांव क्षेत्र के पत्रकार एकत्र हुए।
अटल चौक से शुरू होकर रेउसा ब्लॉक परिसर में स्थित शहीद स्तंभ तक मार्च निकाला गया। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी।
प्रदर्शनकारियों ने तीन प्रमुख मांगें रखीं। पहली, पत्रकार की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। दूसरी, मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। तीसरी, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून लागू किया जाए।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह उर्फ पप्पू मौजूद रहे काफी पदा अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे
इस विरोध प्रदर्शन में अखिलेश बाजपेई, हिफाजत अली, महेंद्र मिश्रा, विश्व पाल सिंह, सुशील मौर्य समेत क्षेत्र के कई प्रमुख पत्रकार शामिल हुए। मिश्रीलाल, सुशील यादव, महेंद्र कुमार, विपिन भदोरिया और अम्बरीष मिश्रा भी मौजूद रहे। इसके अलावा मुकेश चौरसिया, अरुण सिंह, राजेश पाल, चंद्र कुमार मिश्रा और अंशुमान शुक्ला ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया

