*महोबा में पुलिस व आबकारी टीम ने 40 क्वार्टर अवैध शराब के साथ 02 नफऱ अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार*
ब्यूरो महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में आगामी त्यौहारों को शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम हेतु अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं निष्कर्षण पर प्रभावी रोक एवं ऐसे क्रियाकलापों में शामिल अभियुक्तों की चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में रविवार 09 मार्च 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अजनर सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा गठित की गई थाना अजनर व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखविर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के कबूतरा डेरा ग्राम खोई के पास से 02 नफऱ अभियुक्तागण क्रमशः 1.रवीना पत्नी संदीप कबूतरा उम्र करीब 25 वर्ष 2. रागनी पत्नी सुसैन कबूतरा उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण कबूतरा डेरा ग्राम खोई थाना अजनर जनपद महोबा जिनके कब्जे से अलग-अलग 20 -20 लीटर कुल 40 लीटर अवैध देशी शराब व 50 ली0 लहन नाजायज के साथ बरामद किया गया। बरामदशुदा 50 ली0 लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तागण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 48/2025 व मु0अ0सं0 49/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गई।
*गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली संयुक्त पुलिस टीम*
थाना अजनर पुलिस टीम-
1. उ0नि0 हरीशंकर यादव
2. म0उ0नि0 मालती साहू
3. म0का0 प्रियंका गौतम
*आबकारी पुलिस टीम*
1. आब0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा कुलपहाड़ क्षेत्र -3 आबकारी कार्यालय महोबा 2.आब0 हे0का0 विक्रम सिंह 3. आब0 का0 अभिषेक 4. आब0 का0 प्रताप सिंह 5. आब0 म0का0 नेहा





