हरदोई में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत ने हर हिंदुस्तानी के चेहरे पर खुशी ला दी। रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने भारतीय टीम को सफलतापूर्वक ट्रॉफी दिलाई। जैसे ही यह खुशखबरी हरदोई शहर में पहुंची, क्रिकेट प्रेमियों ने तिरंगा लेकर रात के अंधेरे में मिठाई और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन स्वय पुलिस बल के साथ इस जीत का आनंद लेते व् आतिशबाजी छुड़ाते नजर आये इस दौरान प्रियम मिश्रा अपने दोस्तों के साथ सिनेमा चौराहे पर भारत माता के जयकारे लगाते हुए उत्सव में शामिल हुए।
इस मौके पर सलिल मिश्रा, अभिषेक टंडन ‘इशु’, कुशल अवस्थी, प्रसून बाजपेई, सिद्धार्थ पाण्डेय, मनु अवस्थी, अंकित अवस्थी, हनी मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, नवनीत मिश्रा, अनुज अवस्थी, आयुष त्रिवेदी, भरत त्रिपाठी, सिद्धार्थ गुप्ता, अभिषेक पटेल, अनमोल सेठ सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।





