सड़क हादसे में बोलेरो सवार दंपति की मौत, दो की हालत गंभीर.
सोनभद्र. दुद्धी तहसील क्षेत्र के रांची -रीवा राजमार्ग पर विंढ गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलिन डूबा ग्राम पंचायत में रविवार की देर रात भीषण हादसा हुआ. कोयला लगे ट्रक की चपेट में आने से बोलेरो सवार दंपति की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से दंपती के दो बेटे घायल हो गए. पूरा परिवार यज्ञ का मेला देखकर घर लौट रहा था. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज अभी जारी है. घटना रात्रि लगभग 2 बजे की बताई जा रही है. मृतकों की पहचान नागेश्वर गुप्ता 48 वर्ष और उनकी पत्नी मुन्नी देवी 42 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं उनके दो बेटे चंदन गुप्ता 14 वर्ष और आकाश गुप्ता 10 वर्ष सभी निवासी रावर्टसगंज घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया. उधर हादसे के बाद मौके पर घंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. गैस कटर से बोलोरो बाडी कट गई, तब जाकर शवों को बाहर निकाला जा सका. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर सीएचसी दुद्धी ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी थी. बताया जा रहा है कि विंढ़मगंज थाना क्षेत्र के को लिनडूबा गांव में विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया था. मायके से बुलावे पर इस यज्ञ में शामिल होने के लिए पूरा परिवार आया हुआ था. रविवार की देर शाम सभी यज्ञ में पहुंचे. यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद वह पत्नी बच्चों को बोलेरो से लेकर रावर्टसगंज के लिए वापस हो रहे थे. जैसे ही वह बस्ती से निकाल कर रीवा- रांची राष्ट्रीय मार्ग पर पहुंचे, दुद्धी की ओर से जा रहे कोयला लदे 14 चक्का ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. घटना को लेकर जहां कोहराम की स्थिति बनी रही. पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर विंढ़मगंज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.





