ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में आज रंगों का त्योहार परंपरागत रूप से, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
कैंपस में सवेरे से ही हलचल थी। कहीं छात्राएं फूलों की रंगोली बना रही तो कहीं अबीर गुलाल के गुबार उड़ रहे, कैंटीन में पापड़ चिप्स तले जा रहे तो कहीं रसगुल्ले और गुझिया की प्लेट सजाई जा रही थी। इन सब के बीच में महाविद्यालय की समस्त टीचर्स, नॉन टीचिंग स्टाफ, छात्राएं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे थे।
होली के गीतों ने वातावरण को सुरमय बना दिया। थक कर सभी ने एक साथ पकवानों का आनंद लिया और *हैप्पी होली* संदेश के आदान-प्रदान के साथ फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स ने जूनियर छात्राओं को महाविद्यालय में इसी प्रकार का माहौल भविष्य में भी बनाए रखने का आह्वान किया।
त्योहार को परंपरा के साथ जोड़ते हुए टीचर्स ने आज सीधे पल्ले की साड़ी पहनी और छात्राओं के साथ हंसी खुशी के पल बिताए। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय में अतुल प्रसाद सेन सांस्कृतिक मंच की स्थापना शासन के द्वारा की गई है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में सभी त्योहार परंपरागत रूप से बनाए जाते हैं।
ए पी सेन कॉलेज की विशेषता यह है कि यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्राएं भी पढती हैं। किंतु आज कोई अंतर नहीं पता चल रहा था कि छात्रा किस धर्म की है।





