पत्रकार हत्याकांड में कोतवाली प्रभारी लाइन हाजिर चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जांच के दिए निर्देश




सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्याकांड मामले में एसपी चक्रेश मिश्रा ने कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा को लाइन हाजिर किया। वहीं पड़रखा चौकी इंचार्ज समेत दो आरक्षी को सस्पेंड किया। पत्रकार हत्याकांड मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पडरखा चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र और दो आरक्षी राजकुमार व नरेंद्र मोहन को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई वारदात के 48 घंटे बाद की गई है। इस दौरान पुलिस टीम हत्यारों का पता लगाने में विफल रही। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि मामले में और भी अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है। जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं
सीतापुर में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह पूरी घटना थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज के पास हुई थी। सीतापुर में पहली बार किसी पत्रकार की गोली मारकर हत्या होने की घटना से परिजनों में आक्रोश हैं।

