एपीओ के संरक्षण में ग्राम पंचायत शिवपुरी में रोजगार सेवक कर रहा जमकर भ्रष्टाचार




दो कार्य जो मास्टर रोल वन्नाशी लेबर फोटो में कई कई फोटो में एक व्यक्ति मौजूद एपीओ साहब जवाब दें
सीतापुर विकासखंड गुंदला मऊ की ग्राम पंचायत शिवपुरी में एपीओ के संरक्षण में तकनीकी सहायक के मार्गदर्शन में रोजगार सेवक कर रहा खुलेआम भ्रष्टाचार मनरेगा की हवा निकल कर रख दी प्रधान व सचिव ने आखिर जिम्मेदार भ्रष्टाचार कर क्या साबित करना चाहते हैं सरकार की नीतियों को फेल करने पर आमादा है जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा से कराए गए सभी कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है सुबह के समय अपने चहेतों को बुलाकर आगे पीछे कर फोटो खींचकर मास्टर रोल तैयार कर भेज दिए जाते हैं जबकि मौके पर कार्य नदारत है आखिर इस तरह खंड विकास अधिकारी के संरक्षण में क्या फल फूल रहा भ्रष्टाचार अगर जिम्मेदार दे लगातार सुर्खियों में बनी ग्राम पंचायत शिवपुरी में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार आखिर कौन करेगा कार्यवाही इसका जवाब आम जनमानस तो पूछ रहा है साहब जवाब तो देना ही पड़ेगा
