हैदराबाद: दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन एलन मस्क एक फिर सुर्खियों में हैं. जानकारी के मुताबिक एलन मस्क की बेटी जेना विल्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने ये पोस्ट 10 मार्च को किया है. पोस्ट शेयर करते हुए जेना ने पिता एलन मस्क पर पहले से लिंग चयन करने आरोप लगाया है. जेना विल्सन ने आरोप लगाते हुए लिखा कि एलन मस्क को बेटा चाहिए था, इसलिए उन्होंने गर्भधारण के समय IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) का उपयोग किया था.




एलन मस्क की बेटी जेना विल्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads पर लिखा कि जन्म के समय मेरा निर्धारित लिंग एक वस्तु थी. जिसे खरीदा गया और उसके लिए भुगतान किया गया, इसलिए जब मैं एक बच्चे के रूप में स्त्री थी और फिर ट्रांसजेंडर बन गई. मैं उसके खिलाफ जिंदगी जी रही थी, जिसे बेचा गया था. मर्दानगी की वह अपेक्षा जिसके खिलाफ मुझे अपने पूरे जीवन में विद्रोह करना पड़ा, वो एक मौद्रिक लेनदेन था.
एलन मस्क के कुल 14 बच्चे हैं
बता दें कि एलन मस्क के कुल 14 बच्चे हैं. जिसमें से जेना विल्सन भी एक है. एलन मस्क ने कनाडाई लेखिका जस्टिन विल्सन से साल 2000 में शादी की थी. जेना विल्सन का जन्म कनाडाई लेखिका जस्टिन विल्सन एलन मस्क के यहां साल 2004 में हुआ था. ये एलन मस्क की पहली शादी है.
साल 2022 में जेना ने अपना जेंडर बदला
साल 2008 में एलन मस्क का विल्सन से रिश्ता टूट गया था. साल 2022 में जेना विल्सन ने अपना जेंडर बदल लिया था. जेना विल्सन ने कोर्ट में एफिडेविट पेश करके अपना नाम विवियन से जेना विल्सन रख लिया और जेना विल्सन ने अपने पिता एलन मस्क से रिश्ता तोड़ लिया.
