तकनीकी सहायक के संरक्षण में ग्राम पंचायत शिवपुरी,कोइरौना, भरौना मे जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
चर्चा आज की




सीतापुर
विकासखंड गोंदलामऊ में खण्ड विकास अधिकारी व एपीओ के निर्देशों की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां खण्ड विकास अधिकारी का निर्देश एक कार्य पर 25 लेबर से ज्यादा न लगाए जाएं लेकिन रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक की दबंगई के कारण ग्राम पंचायत कोरौना में दो कार्य 6 मस्टर रोल 55 लेबर फिट किए गए भरौना में एक कार्य 4
मस्टर रोल 23 लेबर सभी में फोटो से फोटो अपलोड, इतना बड़ा भ्रष्टाचार आखिर किसके संरक्षण में हो रहा है रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, प्रधान की मनमानी सरकार के नियमों पर पड़ रही भारी क्या विभागीय अधिकारी ही भ्रष्टाचारियों को दे रहे सहयोग आखिर जिम्मेदार कब जागेंगे नींद से और इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्यवाही जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मनरेगा के सभी कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सचिव, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक के द्वारा किया गया है अगर शासन प्रशासन इसकी निष्पक्ष जांच कर ले तो इन सभी पंचायतों में लाखों का भ्रष्टाचार उजागर होना तय माना जा रहा है मौजूदा खण्ड विकास अधिकारी की तेज तर्रार कार्यशैली के बाद भी कैसे हौसला इन भ्रष्टाचारियों का इतना बढ़ गया कि मस्टर रोल एकही महिलाएं, एक ही पुरुष कई मस्टर रोलों में मौजूद फिर भी लगातार भुगतान आखिर किसके संरक्षण में अब देखना यह है कि खण्ड विकास अधिकारी गोंदलामऊ इस प्रकरण पर संज्ञान लेकर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करते हैं क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
