*युवक की मौत के बाद घर में मचा कोहराम*
*मृतक ही करता था परिवार का भरण पोषण*
कुरारा विकास खंड क्षेत्र के बेरी गांव में निवासी युवक की सिसोलर मार्ग में पचखुरा खुर्द के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई तथा उसका छोटे भाई के साथ मनीष का इलाज कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में चल रहा है।
वही आज मृतक का शव घर पर आते ही घर में कोहराम मच गया । ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले शिवम के पिता मन्नू लाल साहू की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई थी जिससे बाद शिवम अपने घर का भरण पोषण करता था। शिवम किराने की दुकान किए हुए था जो कि होली के त्योहार होने के कारण अपने छोटे भाई काशी को लेने बांदा गया हुआ था। बांदा से लौटते समय सिसोलर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने इनकी मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी जिससे शिवम की मौके पर मृत्यु हो गई। तथा छोटे भाई काशी के साथ मनीष हलवाई का इलाज कानपुर में चल रहा है।





