पति के डर से महिला ने किया खुद को कैद, पांच घंटे बच्चों सहित घर में रही बंद
हमीरपुर ब्यूरो :– कस्बे के चांद थोक में एक किरायेदार के सुबह दरवाजा न खोलने से सहमे मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुलिसबल के साथ मौके पर पंहुचे और दरवाजा खटखटाकर अंदर बंद महिला के साथ दो बच्चों को बाहर निकाला। सभी के सकुशल मिलने पर मकान मालिक के साथ पुलिस ने राहत की सांस ली।
मुख्यालय के रमेड़ी मुहाल निवासी अभय कुमार ने दो वर्ष पूर्व मौदहा निवासी सुमन से कोर्ट मैरिज की थी। सुमन के पूर्व पति से दो बच्चे हैं। सुमन के पहले पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। सुमन वर्तमान में बच्चों व पति अभय के साथ कस्बे के चांद थोक में सुनील कुमार द्विवेदी के मकान मे किराए से रहता है और किसी फैक्ट्री में कार्य करता है। बताते हैं कि बीती रात इसने पत्नी सुमन को जमकर पीटा और तड़के फोन स्विच ऑफ करके कमरे से फरार हो गया। साथ ही धमकी दी कि वापस आकर सभी को काटकर फेंक देगा। अभय की इस धमकी से डरी सुमन बच्चों के साथ कमरे के अंदर बंद हो गयी। सुबह जब किसी तरह की आहट नहीं हुई और दरवाजा बंद रहा। तब मकान मालिक को किसी अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तब साढे दस बजे वह अभय कुमार के भांजे राजकुमार को साथ लेकर थाने गये और घटनाक्रम से थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह को अवगत कराया। थानाध्यक्ष को भी लगा कि कोई अनहोनी तो नहीं हुई है लिहाजा वह तत्काल कस्बा इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार यादव व एसआई प्रियंका के साथ मौके पर पंहुचे और दरवाजा खटखटाकर खोलने के लिये कहा। पुलिस आने का आभास होते ही सुमन ने दरवाजा खोल दिया और थानाध्यक्ष के सामने फफककर रो पड़ी। थानाध्यक्ष ने ढांढस बंधाते हुये सुमन से बातचीत करते हुये कार्यवाही का भरोसा दिया और किसी तरह का आत्मघाती कदम न उठाने की हिदायत दी। सभी के सकुशल होने पर थानाध्यक्ष के साथ मकान मालिक ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष ने मकान मालिक से कहा कि जैसे ही अभय यहां आये उन्हें तत्काल सूचना दें। वह हिरासत में लेकर कार्यवाही करेगें। समाचार भेजे जाने तक अभय नहीं लौटा था। सुमन ने मौदहा फोन करके मां को बुलाया और शाम को मां के साथ बच्चों को लेकर मौदहा चली गयी है।





