*छत पर मिली युवक की लाश फिर भी कोलगवा पुलिस बनी अनजान*
*मामला कोलगवा थाना क्षेत्र के कृपालपुर का*
सतना जिले के कोलगवा थाना क्षेत्र के कृपालपुर के कछिया टोला निवासी युवक का नाम ददू केवट पिता रामहित केवट उर्म 35 वर्ष है निवासी की छत में बोरी में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई जिसमें परिजनों का आरोप है कि कोलगवा पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है परिजनों का आरोप मार्डर करके लाश को लुकाया है और पुलिस पर भी उठ रहे सवाल अभी तक मौके पर नहीं पहुंची जिससे पिडित परिवार परेशान मृतक की पत्नी ने बताया कि जब हम उनको छत जाने से रोका जा रहा था पत्नी ने बताया कि घर के लोगो पर ही शक है फिर भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है पहले घर के कुछ सदस्यों से विवाद भी चल रहा था।





