चर्चा आज की
महोली में समाजवादी पार्टी से धौरहरा सांसद ओनंद भदौरिया की पत्नी प्रोफेसर अर्चना सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।




सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र में एक पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की नेशनल हाइवे 30 पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बीते शनिवार की है।
एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं पा सकी है। इस बीच समाजवादी पार्टी से धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया की पत्नी प्रोफेसर अर्चना सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पत्रकार की पत्नी को एक लाख रुपए की एफडी देकर आर्थिक मदद की।
घटना के बाद से विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनैतिक दलों के नेता पत्रकार के घर पहुंचकर परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। आज सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता भी सांसद की पत्नी के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
