महोली में दलित महिला का अपहरण का मामला पिता की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, 7 लोगों पर केस दर्ज




चर्चा आज की
सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र में एक दलित नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोपी गांव के प्रधान का बेटा शिवशंकर मिश्रा है। उसने 8 मार्च को लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लिया।
पीड़िता के पिता ने इसी दिन महोली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे पीड़ित को ही थाने से भगा दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिलने लगीं।
परेशान होकर पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवशंकर मिश्रा के साथ 6 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें प्रधान मुन्नी देवी, जमुना प्रसाद, सरिता देवी, सत्यप्रकाश मिश्रा उर्फ पिंटू, कृष्ण कुमार उर्फ मनक्के और रामगोपाल उर्फ पौव्वा शामिल हैं।
एसपी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। साथ ही जल्द ही किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।
