बाराबंकी




कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत गोबरहा मजरे करोनी गांव के एऊ 22 वर्षीय युवक ने पेड़ में दुपट्टे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचायत नामा भरकर जिला मर्करी हाउस भेजा दिया।
बताते चलें कि दो दिन पूर्व करोनी गांव के रहने वाले योगेन्द्र मिश्रा 22 वर्षीय जो मजदूरी का पैसा 3500 मांगने रामकुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गोबरहा के घर करीब 6:30 बजे गया था तभी विपक्षी रामकुमार उर्फ रामू ,मनीष, सोनू, पुत्र अशोक कुमार व कल्लू पुत्र सुंदरलाल अमरीश व मोहन पुत्रगण कल्लू निवासी गोबरहा एक राय होकर लाठी डंडों से युवक के साथ गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे इसके बाद पीड़ित अपनी जान बचाकर किसी तरह अपने घर वापस लौट आया इसके बाद दबंगों ने लाठी डंडों से लैस होकर घर पर भी बांधकर मारा पीटा और जान से मार देने की ऐलानियां धमकी दी ।इसके बाद 14 तारीख को करीब 2:00 बजे गांव में ही बने पीएचसी अस्पताल के पास दबंगो ने फिर से उसे पीटा अपमानित किया अपमानित होकर घर के पीछे लगे पेड़ में कपड़े के फंदा गले में लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक युवक के पिता ने कोतवाली टिकैतनगर में दिया लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दिया ।
