हमीरपुर ब्यूरो :–
रविवार दोपहर लगभग बारह बजे राठ-हमीरपुर रोड ,एसएच 42 पर जल्ला स्पीड ब्रेकर के पास कार सवार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी ,जिसकी मौत हो गई।
हलका इंचार्ज एसआई अंकित बैंसला ने बताया कि छानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से थाना को सूचना दी गई थी।बताया गया कि अकबर अली (20) पुत्र करीम बख़्श निवासी हेवतपुरा खानगरन थाना पनवाड़ी जनपद महोबा ,अपनी बाइक से मुस्करा की ओर से बिवांर तरफ आ रहा था ,उसी दौरान एक मारुति वैगनआर कार द्वारा उसको पीछे से टक्कर मार दी गई।वहां मौजूद लोगों द्वारा एम्बुलेंस द्वारा उसे छानी सीएचसी भेजा गया ,लेकिन हालत गम्भीर होने की वजह से उसे डॉ पंकज यादव द्वारा सदर अस्पताल रिफर कर दिया गया ,जिसकी रास्ते मे मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बताया दुर्घटना करने के बाद कार सवार कर छोड़कर भाग गया था ,कार को थाना परिसर ले आया गया है ,चालक की तलाश की जा रही है।बताया कि अभी मृतक पक्ष की कोई तहरीर नहें आई है ,आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।बताया गया युवक अविवाहित था जो मौदहा क्षेत्र के कम्हरिया गांव जा रहा था।




