अयोध्यावासी वैश्य संगठन रायबरेली द्वारा होली मिलन एवं परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन
रायबरेली, 16 मार्च 2025: अयोध्यावासी वैश्य संगठन रायबरेली के तत्वावधान में होली मिलन समारोह एवं परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन दीप स्वीट एंड रेस्टोरेंट, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले एवं प्रदेश के समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संगठन की एकजुटता एवं सामाजिक समरसता को मजबूत करने का संकल्प लिया।
दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जुगुल किशोर गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि रमा शंकर गुप्ता (एस.डी.एम., बहराइच), विशिष्ट अतिथि एडवोकेट एस. एल. वैश्य (अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, महासभा), प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कौशल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महासभा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. एस. एल. वैश्य, राष्ट्रीय महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक सुनील गुप्ता तथा जिलाध्यक्ष अमर चंद गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति सुनीता गुप्ता एवं आराधना गुप्ता ने दी, जिसके उपरांत जिलाध्यक्ष अमर चंद गुप्ता ने सभी समाजबंधुओं का आत्मीय स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति
बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत एवं नृत्य कार्यक्रम ने समां बाँध दिया। सभी समाजबंधुओं ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उनकी हौसला अफजाई की।
युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन – रिश्तों के नए संयोग
समाज के लगभग 20 युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। कार्यक्रम संयोजक सुनील गुप्ता ने इस सत्र का संचालन किया और विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक उपयुक्त मंच प्रदान किया। परिवारों को आपसी संवाद एवं परिचय का अवसर भी दिया गया।
गणमान्य अतिथियों के प्रेरणादायक उद्बोधन
मुख्य अतिथि रमा शंकर गुप्ता (एस.डी.एम., बहराइच) ने कहा—
“समाज की एकता और संगठन हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हमें शिक्षा, व्यापार और सामाजिक विकास में मजबूती लाने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए।”
विशिष्ट अतिथि एडवोकेट एस. एल. वैश्य (अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, महासभा) ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया और कहा—
“नई पीढ़ी को संस्कार, शिक्षा और व्यापार में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”
प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कौशल ने कहा—
“संस्कृति और परंपराएँ हमें जोड़ती हैं। इस तरह के आयोजनों से समाज में आत्मीयता और सहयोग बढ़ता है।”
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. एस. एल. वैश्य ने संगठन की एकता पर जोर देते हुए कहा—
“समाज की उन्नति के लिए हमें संगठित होकर कार्य करना होगा।”
लकी ड्रा एवं सम्मान समारोह – समाजबंधुओं का अभिनंदन
समारोह में लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें चार फाइबर कुर्सियों का सेट प्रथम पुरस्कार, ट्रॉली बैग द्वितीय पुरस्कार, इलेक्ट्रिक प्रेस तृतीय पुरस्कार और बेडशीट के 10 सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किए गए।
साथ ही, विशिष्ट आर्थिक योगदान देने वाले समाजबंधुओं को “समाज रत्न” एवं “समाज भूषण” सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
फूलों की होली एवं पारंपरिक नृत्य – रंगों से सराबोर हुआ माहौल
कार्यक्रम के अंतिम चरण में फूलों की होली खेली गई और सभी समाजबंधुओं ने सामूहिक नृत्य कर पारंपरिक उल्लास का अनुभव किया।
समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि एवं गणमान्यजनों के संक्षिप्त उद्बोधन और डॉ. एस. एल. वैश्य के अध्यक्षीय संबोधन के साथ हुआ। अंत में राष्ट्रीय महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों, समाजबंधुओं एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:
समाज की एकता एवं संगठन को मजबूत करने का संकल्प।युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन से विवाह योग्य युवाओं को उचित मंच।समाज के आर्थिक योगदानकर्ताओं का सम्मान।फूलों की होली एवं सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से पारंपरिक उल्लास।कार्यक्रम की भव्य सफलता के लिए अयोध्यावासी वैश्य संगठन रायबरेली ने सभी गणमान्य अतिथियों, समाजबंधुओं एवं आयोजकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।





