भोपाल
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एमपी के दौरे पर आएंगी और यहां वे राज्य सरकार के अफसरों के साथ प्रदेश के राजस्व संग्रहण मामलों पर चर्चा करेंगी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के राजस्व संग्रहण से संबंधित विभागों के अफसरों की बैठक लेकर केंद्र से संबंधित योजनाओं में मिली राशि और उपयोगिता प्रमाण पत्रों को लेकर चर्चा की।
सीएम चौहान ने विभागों से कहा है कि आने वाले समय में केंद्र से अधिक से अधिक वित्तीय राशि लेने के प्रस्ताव तैयार किए जाएं और लंंबित मामलों की भी स्थिति स्पष्ट की जाए ताकि बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री के संज्ञान में इसे लाया जा सके। सीएम चौहान इसके बाद बुधवार को खंडवा जिले के पंधाना और सीहोर के दौरे पर रहेंगे। यहां वे पेसा एक्ट जागरुकता यात्रा व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।