हमीरपुर ब्यूरो :–
शोहदे द्वारा राह चलते किशोरी के साथ आपत्ति जनक हरकतें व गाली गलौच का उलाहना देने पर दबंग युवक ने किशोरी व उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़िता ने राठ कोतवाली में की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला ने बताया कि उसकी पुत्री राठ नगर में शिक्षा ग्रहण करती है। जिसपर वह प्रतिदिन साइकिल द्वारा गाँव से स्कूल आती जाती है। जिसके साथ गाँव का ही एक शोहदा आते जाते आपत्ति जनक हरकतें करता है। जिसकी जानकारी उसे होने पर उसने उक्त शोहदे के घर जाकर उलाहना दिया। जिससे आक्रोशित हो अब उक्त युवक उसे व उसकी पुत्री को जान से मारने की धमकी देता है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने राठ कोतवाली में की है।




