पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
लेखपाल आय की बिना जाँच किए लगाई 36 हजार की रिपोर्ट ज़िला अधिकारी से शिकायत
*फतेहपुर* : विकास खंड हसवा के ग्राम सेमरा मे लेखपाल की मनमानी से बेटी का भविष्य ख़तरे मे आपको बता दे की पीड़ित ने बताया की मैं कोरी बिरादरी की हूँ जो कि अनुसूचित जाति में आती है ग्राम सेमरा में आंगनवाडी कार्यकत्री की भर्ती निकली थी जिसमें प्रार्थिनी व अन्य लोगो ने आवेदन किया था चयन प्रक्रिया का पता लगाने पर यह जानकारी मिली कि शैक्षिक योग्यता की मेरिट व बी० पी० एल० श्रेणी की आय को प्राथमिकता दी जायेगी। विदित हो कि प्रार्थिनी व अन्य दो आवेदको का दस्तावेज जॉच किया गया, परन्तु अन्य दो आवेदन जो कि प्रार्थिनी से कम शैक्षिक योग्यता व मेरिट रखते है परन्तु सिर्फ आय प्रमाणपत्र के आधार पर वरीयता रखते है जबकि अन्य दोनो आवेदकों के पास 7 बीघा व 11 बीघा जमीन व पक्के मकान है व बी० पी० एल० कार्ड धारक भी नही है लेखपाल से मिली भगत करके 36000/- की आय प्रमाणपत्र जारी करवा लिया है जो कि उनकी आय लेखपाल बिना जाँच किए लगा दिया हैं





