राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यशाला का हुआ आयोजन
हमीरपुर ब्यूरो :–
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम जनपद हमीरपुर के अन्तर्गत जनपद के समस्त निजी क्षेत्र के चिकित्सकों का संवेदीकरण हेतु बैठक / कार्यशाला (सी०एम०ई०) का आयोजन किया गया है। जिसमें डा० गीतम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर द्वारा क्षय रोग के बारे विस्तृत जानकारी देते हुये निजी क्षेत्र के चिकित्सकों से क्षय रोगियों का नोटिफिकेशन बढ़ाये जाने हेतु आग्रह किया गया, डा० बी०पी० सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी, हमीरपुर द्वारा क्षय रोग के उपचार एवं निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत क्षय रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में डा० पवन पालीवाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार, हमीरपुर द्वारा प्रस्तुतीकरण कर एम०डी०आर० क्षय रोगियों के बारे में जानकारी दी गयी साथ कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर द्वारा किया गया। जनपद में उत्कृष्ट कार्य किये जाने वाले 03 निजी चिकित्सकों (चन्दन क्लीनिक, सुमेरपुर, ब्रम्हानन्द नर्सिंग होम, राठ एवं विमल नर्सिंग होम, हमीरपुर) एवं 04 एन०टी०ई०पी० के कर्मचारियों कमल बाबू सोनकर एस०टी०एस० जिला क्षय रोग केन्द्र हमीरपुर ,राजेश कुमार पाण्डेय एस०टी०एस० सामु०स्वा० केन्द्र राठ , ओमकार रैकवार एस०टी०एस० सामुदायिक स्वा० केन्द्र मुस्करा ,सर्वेश कुमार एस०टी०एल०एस० सामुदायिक स्वा० केन्द्र राठ को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, निजी चिकित्सकों, एन०टी०ई०पी० के समस्त कर्मचारियों एवं
अभिषेक सिंह चन्देल जिला समन्वयक टी०बी० चैम्पियन हमीरपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डा० बी०पी० सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी, हमीरपुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये समापन किया गया।





