*स्वर्णकार समाज ने मनाया होली मिलन समारोह*
हमीरपुर ब्यूरो:-
मौदहा कस्बे के अयोध्यावासी स्वर्णकार धर्मशाला में समाज का होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के प्रति दिए गए दायित्वों, कर्त्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई गई, इसी के साथ ही समाज की महिला मोर्चा का गठन भी किया गया, जिसमे श्रीमती राधा सोनी को अध्यक्ष, ममता सोनी को महामंत्री व सुनीता सोनी को कोषाध्यक्ष बनाया गया, जिनका तालियों की गड़गड़ाहट से सबने स्वागत किया। होली मिलन कार्यक्रम में कानपुर के कलाकारों द्वारा फूलों की होली प्रस्तुत की गई। जिसमे सभी ने होली के गीतों में अपने आप को मस्त कर लिया। कार्यक्रम में संरक्षक मंडल के राजेन्द्र कुमार सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनी, रामौतार सोनी, चंद्रमोहन, रामविलाश, शिवकुमार, सर्वेश सोनी, ओमप्रकाश, रवि, सुरेंद्र सोनी, आशु सोनी, सोहन सोनी के साथ साथ महिला मंडल की भावना सोनी, सीमा सोनी, अनीता सोनी, अंजना सोनी सहित तमाम समाज की महिला पुरुष मौजूद रहे।





