*विधायक सेना पटेल ने गर्भवती महिला के उपचार हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान की*
अलीराजपुर । जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने बुधवार को जिला चिकित्सालय मे भर्ती एक गर्भवती महिला के बाहर उपचार हेतु आर्थिक सहायता राशि 15000 प्रदान की । इस दोरान महिला चिकित्सक डॉ. योगिता अजनार भी मौजूद थी ।
*जाँच मे प्लेटनेट की कमी होना पाई महिला मे*
उल्लेखनिय हे की ललिता पति अजय ग्राम कोसदूना की निवासी हे, उसे डिलेवरी के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहाँ महिला चिकित्सक योगिता अजनार ने उक्त महिला का प्राथमिक उपचार किया ओर उसकी सम्पूर्ण जाँच करवाई, जाँच मे महिला के प्लेटनेट की कमी होना पाई गईं, चिकित्सक अजनार ने प्लेटनेट की कमी के चलते उसे दाहोद गुजरात के सरकारी अस्पताल मे रेफर किया । इस बात की सुचना विधायक सेना पटेल को मिली तो वह तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंची ओर गर्भवती महिला की जानकारी ली। गर्भवती महिला के परिजनों ने विधायक पटेल को बताया की हम आर्थिक रूप से कमजोर हे, हमारे पास उपचार कराने के लिए पैसा नहीं हे, गुजरात मे उपचार हेतु हम इतनी बड़ी राशि कहा से लाएंगे । इस दौरान विधायक सेना पटेल ने परिजनों को ढाढस बँधाते हुवे कहा आप लोग घबराये नहीं, आपकी विधायक, आपकी बहन आपके साथ हे, इनका जो भी खर्चा होग़ा मे पूरा करूंगी । विधायक पटेल ने परिजनों को गर्भवती महिला के उपचार हेतु 15000 की तत्काल राशि दी ओर उपचार हेतु अस्पताल के वाहन से गुजरात रवाना करवाया ।
*धरातल पर योजनों का क्रियान्वयन नहीं*
इस दौरान विधायक सेना पटेल ने बताया की मप्र की भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बडे-बडे दावे करती हे, लेकिन मप्र के आदिवासी बाहुल्य जिलों ओर अंचलो मे धरातल पर इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों ओर शहरी क्षेत्र के लोगो को नहीं मिल रहा हे, उपचार के अभाव मे लोग दर-दर भटकने पर मजबूर हो रहे हे । विधायक पटेल ने बताया की जिला चिकित्सालय मे चिकित्सको ओर स्टॉफ की कमी हे, जिसे प्रदेश सरकार को दूर करना चाहिए, मे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से माँग करती हूँ की अलीराजपुर जिला चिकित्सालय मे चिकित्सको, स्टॉफ की कमी दूर कर नई भर्ती की जाए ओर जिले के अंचलो मे स्वास्थ्य सेवाओं मे सुधार कर लोगो को उसका लाभ दिलाए जाए।
फोटो -विधायक सेना पटेल गर्भवती महिला से मिलते हुवे |
……………………….





