*संदिग्ध हालत में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
हमीरपुर ब्यूरो:-
कोतवाली क्षेत्र के कैंथी गांव में बीती मंगलवार की शाम एक महिला ने संदिग्ध हालत में अपने सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वहीं मृतका के पति ने अपनी सौतेली मां, बहन, बहनोई व पिता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए राठ कोतवाली लिखित शिकायत की है।
कोतवालो क्षेत्र के कैंथी गाँव निवासी देवेंद्र आहिरवार ने बताया कि उसके पिता चंद्र प्रकाश के पास बारह बीघा जमीन है। बताया कि वह अपने पिता की इकलौता पुत्र होने के बाद भी उसकी सौतेली मां, बहिन, बहनोई व पिता उसे जमीन नहीं देना चाहते हैं। जिसको लेकर आयेदिन उसकी पत्नी अखिलेश कुमारी (30) का विवाद उनसे होता था। जिनके द्वारा विवाद करने से आक्रोशित हो उसकी पत्नी ने मंगलवार की शाम अपने सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वही पीड़ित पति ने अपनी सौतेली मां,बहन, बहनोई व पिता के ऊपर पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए राठ कोतवाली में लिखित शिकायत की है। अचानक हुई घटना से मृतका की पुत्री सुप्रिया (5) व परी (3) सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।





