*मौदहा के अब्दुल अरमान का आर्मी में हुआ चयन, परिवार में खुशी का माहौल*
*अरमान का अग्निवीर परीक्षा में चयन होने पर कोचिंग अध्यापको ने फूल मालाओं से किया स्वागत*
हमीरपुर ब्यूरो:-
कस्बे के एक होनहार छात्र का अग्निवीर भर्ती परीक्षा (आर्मी) में चयन होने पर अध्यापकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए चयनित आर्मी के जवान को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मोहल्ला हुसैनगंज निवासी अब्दुल हबीब खान के पुत्र एवं इरशाद उर्फ रोझिन सिपाही के छोटे भाई अब्दुल अरमान ने अग्निवीर (आर्मी) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है। छात्र अरमान ने अपनी सफलता का श्रेय अपनें माता-पिता सहित गुरूजनो को दिया है। अब्दुल अरमान के अग्निवीर परीक्षा में चयनित होने पर बुधवार को कस्बे की प्रसिद्ध कोचिंग संस्था बुंदेलखंड शिक्षा एकेडमी के संचालक अनीस उद्दीन राजू मास्टर ने सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें कोचिंग के समस्त अध्यापक ने अरमान का फ़ूल माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया और बधाई दी। इस दौरान अध्यापक कमाल अहमद, चुन्ना मास्टर, प्रदुम्न, मजहर, सैफी आदि अध्यापक उपस्थित रहे और अग्निवीर में चयनित कोचिंग के छात्र अब्दुल अरमान को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।





