नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर जताया विरोध:
वक्फ बिल को वापस लेने की मांग, धार्मिक अधिकारों का बताया उल्लंघन
हरदोई में केंद्र सरकार के प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम समाज ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर रमजान के आखिरी जुमे को यह प्रदर्शन आयोजित किया गया।
जिले की सभी मस्जिदों में नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय ने इस बिल को संविधान में मिले धार्मिक और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करार दिया।
अंजुमन इस्लामिया के सचिव हाफिज अहमद ने कहा कि वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समाज की धार्मिक और आर्थिक धरोहर हैं। उन्होंने बताया कि यह विधेयक मुस्लिमों के आर्थिक व धार्मिक अधिकारों पर सीधा प्रहार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संवैधानिक धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का हनन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में विभिन्न धार्मिक संगठनों और मस्जिदों के इमाम शामिल हुए। अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों ने समाज से एकजुट होकर इस विधेयक का विरोध करने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से विधेयक वापस लेने और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।





