*शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तित्व को विकसित करती है : राजाराम*
*श्री दीनबंधु सेवा समिति में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*
सतना मार्च को दीनबंधु सेवा समिति भवन सिंधी कैंप में लखनऊ से पधारे रिटायर्ड सेंट्रल पुलिस कमिश्नर माननीय राजा राम ने अपने वक्तव्य के दौरान यह जानकारी दी की समाज के युवा बच्चों को प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत कलेक्टर एसपी बनने के लिए कौन से विषयो पर अध्ययन करना चाहिए, उनका प्रक्रिया क्या है, उसकी कार्यशालाएं कहां पर लगती हैं
खासकर हमारे समाज के लिए सिविल सर्विसेज की परीक्षाएं सरल है पूरे भारत देश में कई शहरों में इस विषय पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है सेमिनार संपन्न किया जा रहे हैं अपने सतना समाज के सामने यह विचार रखा की सतना में भी सेमिनार एवं कार्यशाला आयोजित कर समाज को प्रशासनिक सेवा क्षेत्र में मजबूत बनाएं, अपने वरिष्ठ समाज सेवी कन्हैयालाल कामदार की तारीफ करते हुए कहा कि इतने कम समय में समाज को एकजुट करना बड़ी बात है
श्री राजाराम ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह न केवल व्यक्ति को ज्ञान और कौशल प्रदान करती है, बल्कि यह उनके व्यक्तित्व को भी विकसित करती है और उन्हें एक सफल और संतुष्ट जीवन जीने में मदद करती है।
*हम सभी को मिलकर इस मिशन का भागीदार बनना होगा : सुगानी*
समाजसेवी संस्था जिए सिंध सेवा संगम के फाउंडर मनोहर सुगानी संबोधित करते हुए कहां की शिक्षित व्यक्ति ही निर्णय लेने की क्षमता रखता है जिससे वे अपने जीवन में सही निर्णय ले सकता है, अपने बच्चों को शिक्षित करने में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए परम सम्माननीय राजाराम जी का प्रयास बहुत अच्छा है हम सभी को मिलकर इस मिशन का भागीदार बनना होगा,
*सफल संचालन*
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैया कामदार ने किया एवं आभार प्रदर्शन संजय वाधवानी द्वारा किया गया
*इन्होंने भी किया संबोधित*
इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष सतीश सूखेजा,अमर ज्योति नेतृदान दान के फाउंडर मनोहर डिगवानी, विजय जग्यासी, अशोक चाँदवानी अशोक वाधवानी, जेठानन्द वाधवानी ने भी संबोधित कर शिक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री चंद मनवानी, नंदलाल रोहड़ा, सुरेश बाशानी, अर्जुन दास आहूजा, कैलाश पुरस्वानी, कमल पुरशवानी, राजकुमार आहुजा, संतोष गेलानी, हीरा सोनी, अनिल झूलवानी, इंद्रलाल कापड़ी, विजय तेजवानी, यश धनवानी, जितेंद्र गांवरी, राजकुमार धनवानी, रोहित तनवानी, खियल वाधवानी, भरत आहूजा, अर्जुन सुखवानी, जिगर सुखवानी, किशोर आहूजा, राजकुमार लखवानी आदि सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति रही





