ग्रामीणों की समस्याएं सुनने मझरेता पहुंची सीडीओ:
स्वास्थ्य, कृषि समेत कई विभागों के स्टॉल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदोई के विकास खंड बावन के मझरेता गांव में सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने शुक्रवार को चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
सीडीओ ने शासन द्वारा संचालित जनहित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। चौपाल में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, कृषि, समाज कल्याण, सिंचाई विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टॉल लगाए गए।
सीडीओ ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने भी स्टॉल पर पहुंचकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
गांव में स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने और जल निकासी की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। चौपाल में बीडीओ डॉ रामप्रकाश, सीएचसी इंचार्ज डॉ पंकज मिश्रा, बीईओ आरके द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





