मंदिर की प्राचीन मूर्ति चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने दबोचा
रायबरेली पुलिस ने मंदिर से प्राचीन धातु की मूर्ति चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है।
बाराबंकी के रहने वाले तीन शातिर चोरों ने शिवगढ़ के ग्राम जसवंत खेड़ा मजरे सूरजपुर मे बीते दिनों एक प्राचीन मंदिर से धातु की बनी मूर्तियां चोरो ने चोरी की थी। वही मंदिर की पुजारीन ने शिवगढ़ थाने मे मूर्ति चोरी होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।चुकी धार्मिक भावना से मामला जुडा होने को लेकर ग्रामीणों मे रोष बढ़ता जा रहा था और पुलिस पर दबाव भी बढ़ रहा था। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने घटना का खुलासा जल्द से जल्द करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा निर्देशित किया। तो वही आज अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में एसओजी व सर्विलांस की टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि मंदिर में हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है तो वही गांव के ही अपने दोस्त रिंकू के साथ भंडारे में गया था मंदिर में रखी धातू की मूर्तियों को देखकर मन में लालच आ गया और उसे अपने दोस्तों संग चुराने की योजना बनाई थी।





