श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के एक गरीब किसान को इनकम टैक्स ने करोड़ों रुपए का टैक्स का नोटिस थमा दिया है. इसके बाद किसान परेशान है. किसान का कहना है कि मुझे खुद नहीं पता कि आखिर यह नोटिस इतने रुपए का मेरे नाम पर कैसे आया है. करोड़ों रुपए का नोटिस देखकर किसान हैरान है. अब वह इस नोटिस को लेकर अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है.




सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि उसके साथ ऐसा हुआ है. इससे पहले भी 2022 में उसके साथ ऐसी घटना हुई थी. जिसमें उसको करोड़ों रुपए का नोटिस दिया गया था, लेकिन उसे नोटिस के बाद भी मामले में रफा दफा कर दिया. वहीं एक बार फिर नोटिस मिलने के बाद किसान परेशान है.
इनकम टैक्स विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान की तबीयत खराब हो गई. मथुरा के औरंगाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां आयकर विभाग ने एक किसान को 30 करोड़ रुपए टैक्स का नोटिस थमा दिया. 30 करोड़ जैसी बड़ी रकम का नोटिस मिलने पर किसान के होश उड गए.
पहले भी मिला था नोटिस
मामला मथुरा के औरंगाबाद में रहने वाले सौरभ कुमार का है. जिनके घर आयकर विभाग ने करोडों का नोटिस भेज दिया. सौरभ कुमार के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले 2022 में भी उनको 14 करोड़ रुपये का नोटिस मिला था. जिसका वो लिखित में जबाव दे चुके थे. अब उन्हें एक बार फिर इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस थमा दिया है. जब सौरभ कुमार ने इसके बारे में पता किया तो मालूम हुआ कि किसी ने उनका पैन कार्ड प्रयोग करके लोन ले लिया है.
अधिकारियों से लगा रहा न्याय की गुहार
उनके नाम पर आयकर विभाग को करोडों की चपत लगा दी. उन्होंने इस मामले में संबंधित पुलिस थाने में भी शिकायत दी है. सौरभ कुमार ने बताया कि मेरे पैन कार्ड पर किसी अन्य व्यक्ति ने लोन ले रखा है. इसके बारे में मुझे जानकारी भी नहीं है और अन्य व्यक्ति की लापरवाही के चलते या फिर प्रशासन की लापरवाही के चलते यह नोटिस मुझे मिला है. क्या प्रशासन जब भी कुछ काम करता है तो क्या दस्तावेजों की जांच नहीं करता? आखिर मेरे दस्तावेजों पर लोन कैसे मिला. इसकी जांच होनी चाहिए और मेरे ऊपर जो यह नोटिस है इसपरकार्रवाईहो.
