शुक्रवार को हुए IPL 2025 के मैच नंबर 16 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 203 रन बनाए थे. हार्दिक पांड्या आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बने थे जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 191 रन ही बना सकी. इस हार से मायूस हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा कि मै इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.




हार्दिक पांड्या ने हार को निराशाजनक बताते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि हमने फील्डिंग में 10-12 रन ज़्यादा दे दिए. आखिरी में हम कमज़ोर पड़ गए. उन्होंने गेंदबाजी में 5 विकेट लिए थे, वह आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने ये कारनामा किया. अपनी गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा अपनी गेंदबाज़ी का लुत्फ़ उठाया है. मेरे पास ज़्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट को पढ़ता हूं और बेहतर विकल्पों का इस्तेमाल करता हूं. मैं कभी विकेट के लिए नहीं जाता, बल्कि कोशिश करता हूं कि बल्लेबाजों से गलतियां करवाऊं. आज का दिन भी ऐसा ही था.”
मैं इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं- हार्दिक पांड्या
उन्होंने अपनी MI की लगातार तीसरी हार पर कहा, “एक बल्लेबाज़ी इकाई के तौर पर हम कमज़ोर पड़ गए. हम एक टीम के तौर पर जीतते हैं, हम एक टीम के तौर पर हारते हैं. मैं पूरी तरह से इस हार की ज़िम्मेदारी लेता हूँ! हमें कुछ हिट की ज़रूरत थी, वह (तिलक वर्मा) उन्हें नहीं मिल रहे थे. क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं, लेकिन वे नहीं आते. बस अच्छा क्रिकेट खेलो, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूँ. बेहतर कॉल लें, गेंदबाज़ी में होशियार रहें, बल्लेबाज़ी में मौके लें. यह एक लंबा टूर्नामेंट है, आपको कुछ जीत मिलती है और आप लय में आ जाते हैं.”
204 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, टीम ने 2 विकेट 17 रनों पर गंवा दिए थे. नमन धीर (46) और सूर्यकुमार यादव (67) ने अच्छी पारी खेलकर मैच बना दिया था लेकिन अंतिम ओवरों में धीमी बल्लेबाजी हार का एक बड़ा कारण बनी. तिलक वर्मा ने 25 रन बनाने के लिए 23 गेंदें खेली, जिसके बाद कप्तान ने उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया था. पांड्या ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.
