मुंबई: अभी बॉलीवुड मनोज कुमार के निधन के शोक से उभरा भी नहीं था और दूसरी बुरी खबर ने दरवाजा खटखटा दिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का निधन हो गया है, उन्होंने रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मां किम फर्नांडिस पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं वह मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थीं. कुछ समय पहले ही किम को हार्ट स्ट्रोक आया है जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.




दो हफ्तों से ICU में थीं किम
जैकलीन की मां को हार्ट स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें 24 मार्च को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लगभग पिछले दो हफ्तों से किम आईसीयू में भर्ती थीं. वहीं जैकलीन भी अपना काम छोड़कर मां की देखभाल के लिए मुंबई आ गई थीं.
मां के लिए छोड़ा IPL इवेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन को हाल ही में IPL में परफॉर्म करना था, 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच होने वाले आईपीएल मैच में शामिल होना था. लेकिन अपनी मां की तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने यह इवेंट छोड़ दिया और उनकी देखभाल के लिए मुंबई आ गईं.
जैकलीन के साथ मजबूती से खड़ी रहती थीं मां
जैकलीन फर्नांडिस की मां भले ही बॉलीवुड की चमकती-दमकती दुनिया से अलग रहती हो लेकिन वे अपनी बेटी का हर स्थिति में साथ देती थी और उनके साथ मजबूती से खड़ी रहती थी. एक इंटरव्यू में जैकलीन ने कहा था, ‘मां मेरे हर काम के लिए हौसला अफजाई करती हैं और अक्सर सही और गलत का चीजों के लिए पहले ही अलर्ट कर देती हैं. हम दोनों की पसंद भी काफी मिलती हैं और इसीलिए मैं मां के काफी करीब भी हूं.
एयर होस्टेस रह चुकी हैं किम फर्नांडिस
जैकलीन की मां एक एयर होस्टेस रह चुकी हैं और वे मलेशिया की सिटीजन हैं. किम ने श्रीलंका के बिजनेसमैन एलरॉय फर्नांडिस के शादी की जिनके साथ उनके 4 बच्चे हैं.
