उत्तर प्रदेश के देवरिया में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा नहीं मिला तो एक दंपत्ति ने भू समाधि लेने का प्रयास किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामला देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील क्षेत्र के पतलापुर गांव का है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान घबरा गए और तत्काल इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी.




इसके बाद बड़ी मुश्किल से इस दंपत्ति को समझा बुझाकर बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर पहुंची सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि गुच्ची देवी पत्नी रामनरेश जमीन जमीन पर कब्जा लेना चाहती थी. जब उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं मिला तो उन्होंने भू-समाधि लेने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि इस दंपत्ति का एक मंजिला मकान है. इसलिए इन्हें किसी भी तरह से सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं दिया जा सकता.
नई परती जमीन पर कब्जे का विवाद
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भीम बहादुर सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किया था. इस जमीन को खाली कराया जा रहा है. वहीं खाली जमीन पर गुच्ची देवी पत्नी रामनरेश कब्जा करना चाहते थे. इसमें इन्हें सफलता नहीं मिली तो इन्होंने भू समाधि लेने की कोशिश की है. उधर, गुच्ची देवी ने बताया कि भले ही यह ग्राम सभा की नई परती जमीन है, लेकिन वह इस जमीन पर काफी समय से काबिज हैं.
वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
इस जमीन को अब खाली कराया जा रहा है. जबकि उनके पड़ोसी द्वारा कब्जा की गई जमीन को खाली नहीं कराया जा रहा है. इस भेदभाव को देखते हुए उन्होंने भू समाधि लेने की कोशिश की है. गुच्ची देवी के मुताबिक उनके पति रामनरेश वह आंख से दिव्यांग हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था. देखते ही देखते सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.
