*रोहित पांडे के अथक प्रयासों से बनियाबारी पोखरे का सौंदरीकरण से होगा कायाकल्प*
ब्यूरो
संत कबीर नगर 16 अप्रैल 25। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में खलीलाबाद तहसील अंतर्गत बनियाबारी वार्ड नंबर 25 के सभासद रोहित पांडे ने वह कर दिखाया जो काफ़ी मुश्किल था। किन्तु किसी ने सच ही कहा है कि
” हिम्मत -ए- मर्दा तो मदद -ए -खुदा”
आपको बताते चलें कि खलीलाबाद तहसील अंतर्गत बनियाबारी में दो तीन पीढियां पुराना एक पोखर है। सभासद रोहित पांडे ने बताया की मित्रों और वार्ड की सम्मानित जनता के अथक प्रयासों से प्रधानमंत्री जी के अमृत सरोवर योजना अंतर्गत शासन द्वारा स्वीकृति मिलते ही आज बुधवार के दिन दोपहर 12:00 बजे पोखर के सौंदर्यीकरण की नींव समस्त वार्ड की सम्मानित जनता के साथ रखी गई,कल से पोखरे का कार्य शुरू हो जाएगा।
सभासद रोहित पाण्डेय ने पोखरे के सौंदर्यीकरण हेतु पूजा पाठ करने के बाद बताया कि बनियाबारी का यह पोखरा कई वर्षो पुराना है। पोखरी के सौंदर्यीकरण हो जाने आसपास के पूरे वार्ड एवं गांव का कायाकल्प हो जाएगा पोखरी का उपयोग छठ घाट की पूजा के लिए भी किया जाएगा। यहा कि माँ बहनों को छठ में सूर्य भगवान को अरग देने के लिए कोई समुचित ब्यवस्था नहीं थी । जब मैं सभासदी के लिए लड़ रहा था तभी मैंने यह मन बना लिया था कि मैं इस पोखरे का कायाकल्प कर के ही चैन की सांस लूंगा। आज मुझे यह कार्य कर बहुत ख़ुशी हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि मेरे मित्रो का अथक प्रयास और वार्ड के लोगों की दुआओं से आज इस पोखरे का सौंदरीकरण डेढ़ करोड़ रुपए से होने जा है। शासन ने इसकी मंजूरी दे दिया है जिसकी पहली किस्त भी आ चुकी है।
सौंदरीकरण में पोखरे का पक्कीकरण होने के साथ-साथ पोखरे के चारों तरफ पक्की सीढियाँ होंगी। पोखरे के सौंदर्यीकरण को चार-चार लगाने के लिए छायादार,फलदार वृक्ष भी पोखरे के चारों तरफ लगाए जाएंगे। रात में अंधेरे को दूर करने के लिए पोल पर लाइटिंग की पूरी व्यवस्था होगी। बैठने के लिए पोखरे के चारों तरफ बेंच की भी व्यवस्था रहेगी। साथ ही अपने वार्ड वालों के लिए एक छोटे से कमरे का भी निर्माण होगा जिसमें छोटे-बड़े कार्यक्रम जनता आयोजित कर सकेगी।
“खैर” कुछ भी हो रोहित पांडे ने अपना नाम पोखरे के इतिहास के पन्नों में तो दर्ज कर ही लिया।
रोहित पांडे ने तहे दिल से शासन सत्ता का,अपने शहर के सभी जनप्रतिनिधियों का अपने वार्ड की सम्मानित जनता का इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।





