जिला सत्र न्यायालय परिसर मे निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ पक्षकारो को पानी कि किल्लत ना हो..समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा सराहनीय पहल




बैशाख माह का शुभारंभ और इस तरह की भीषण गर्मी में दूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले पक्षकारो और मानवता जनहित में निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ जिला सत्र न्यायालय परिसर स्थित प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर के पास समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा राहगीरो के लिए पानी की व्यवस्था की गई
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष संतु परौहा ,सीनियर अधिवक्ता सावन सिंह एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव अधिकार सामाजिक न्याय आयोग प्रदेशाध्यक्ष सरस्वती सोनी ने की विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता मनोज सोनी अधिवक्ता संजय चतुर्वेदी,विवेक शर्मा,जूनियर अधिवक्ता रीनू पटेल,रोशनी पटेल अंकिता सिंह सहित न्यायालय व्यवस्थापक राकेश त्रिपाठी ,कमलेश पांडेय,अधीक्षक विजय कुमार शर्मा सहित सर्वप्रथम श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर मे विधिवत पूजन तिलक श्रीफल लड्डू गुड चना और माल्यार्पण कर प्रभु संकटमोचक हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ मटको मे शीतल पेय जल भरकर पूजन तिलक लगाकर पुष्प अर्पित कर मीठा शीतल पेय जल सभी को वितरित किया और साथ ही गुड चना लड्डू का प्रसाद ग्रहण किया इस पुनीत पावन अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि हमे कोई भी काम और सहयोग एक सारथी बनकर करना चाहिए ना कि स्वार्थी बनकर करना चाहिए मुख्य अतिथि अधिवक्ता संतु परौहा ने उपस्थित हुए सभी से कहा कि आज हमारे जिला सत्र न्यायालय परिसर मे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बहुत बहुत सराहनीय पहल की गई है पक्षकारो को शीतल पेय जल उपलब्ध कराया और साथ ही मूक-पशुओं को भी जल की व्यवस्था गेट के बाहर की गई है जोकि बहुत नेक कार्य अंजू तिवारी द्वारा की गई है वो बहुत ही बधाई की पात्र है हम उनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना करता हू कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार व्यक्त जिला सत्र न्यायालय नजारत विभाग राकेश त्रिपाठी,नायाब नाजिर कमलेश दुबे अधीक्षक विजय कुमार शर्मा,संतोष सिंह,संजय कुमार नेमावर,मोहम्मद अजहर,पुष्पेद त्रिपाठी,ब्रजकिशोर पांडेय,बलराम यादव,संतोष कुशवाहा,सुमित अमैले,शिवसूरत,बंटी,राजा रैकवार,प्रमोद दाहिया सभी का विशेष रूप से सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया

