हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हैं. दूरसंचार कंपनियां एक बार फिर ग्राहकों को झटका देने की तैयारी में हैं. दूरसंचार कंपनियां मोबाइल रिचार्ज के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार कंपनियां इस साल के अंत तक रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ा सकती हैं.




रिपोर्ट की मानें तो इस साल नवंबर या दिसंबर में दूरसंचार कंपनियां प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में 10 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो बीते छह वर्षों में दूरसंचार कंपनियां चौथी बार टैरिफ में बढ़ोतरी करेंगी.
‘मनी कंट्रोल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाकर लागत और 5जी नेटवर्क विस्तार के बीच कमाई और मुनाफे में सुधार करना चाहती हैं. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (Vi) और अन्य कंपनियों ने नेटवर्क विस्तार, स्पेक्ट्रम खरीद और नियामकीय शुल्क में भारी निवेश किया है या कर रही हैं. हाल ही में वीआई को 36,950 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया को सरकार की हिस्सेदारी में बदलने को अनुमति मिली है. इसके बाद कंपनी में सरकारी हिस्सेदारी 22.6 प्रतिशत से बढ़कर करीब 49 प्रतिशत हो गई है.
रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी का कारण
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिचार्ज प्लान में प्रस्ताविक बढ़ोतरी दूर संचार कंपनियों की रेट रिपेयर रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कमाई में स्थिरता लाना है. जानकारों का मानना है कि अगले कुछ वर्षों में रिचार्ज प्लान में समय-समय पर वृद्धि की गई है और साल 2027 तक औसत प्रति ग्राहक आय (ARPU) 300 रुपये तक पहुंच सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में एयरटेल का ARPU 5.2 प्रतिशत बढ़कर 245 रुपये पहुंच गया और रिलायंस जियो का 203 रुपये रहा. इसी प्रकार वोडाफोन आइडिया का ARPU 163 रुपये रहा. हालांकि, 5जी सेवा और डेटा का इस्तेमाल बढ़ने से ARPU और बढ़ सकता है.
दिसंबर तक रिचार्ज प्लान महंगे होंगे
वीआई के सीईओ अक्षय मूंद्रा का एक बयान सामने आया है, जिसके मुताबिक, भारतीय बाजार में हर 9 महीने में टैरिफ में बढ़ोतरी की जानी चाहिए, ताकि नेटवर्क की क्वालिटी बनी रहे और नई तकनीक जैसे IoT और एंटरप्राइज सर्विसेज को अपग्रेड किया जा सके. उनका कहना है कि मोबाइल ग्राहकों को 2025 के अंत में रिचार्ज प्लान में वृद्धि के लिए तैयार रहना चाहिए.
